दोस्तों पता ही नहीं चलता कब पुराना साल गुजर जाता है और नया साल नयी उम्मीदों के साथ आता है. दोस्तों हम इश्वर से यही प्रार्थना करते है कि आने वाला नव वर्ष आपके लिए भरपूर खुशियाँ लायें और आपकी सभी समस्याएं चुटकियों में ख़त्म हो हो जाए तो आइये दोस्तों पेश करता हूँ आपके लिए Happy New Year Shayari in hindi 2018. आप लोग Good Morning shayari in hindi 2018 with images को भी पढना ना भूले.
Happy New Year Shayari in Hindi 2018
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं || Happy New Year 2018
***** Happy New Year 2018 Shayari in Hindi ******
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
***** Happy New Year 2018 Shayari *****
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
*****Happy New Year 2018 Shayari*****
Happy New Year Shayari for Friends 2018
मन में है एक ख्वाब नया सा
नया साल है दिन नया है
रखो अंदाज इसे जीने का प्यारा सा
Happy New Year 2018
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं… Happy New Year
नव वर्ष की शुभकामनाएं…
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
*****New Year Hindi kavita 2018*****
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
*****Shayari Hindi Happy New Year 2018*****
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
~~:: New Year Welcome Shayari hindi 2018 ::~~
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभात विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा
हर मन को दो तुम नई आशा
बोलें लोग प्रेम की भाषा,
समझें जीवन की सच्चाई,
पाटें सब कटुता की खाई,
जन-जन में सद्भाव जगे,
औ घर-घर में फैले उजियारा !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
~~:: New Year Hindi Kavita 2018 ::~~
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
New Year Ke Har Pal Me Khush Rakhe Aapko…
Happy New Year 2018
Happy New Year 2018
Happy new Year 2018
Aur God De Aap Ko Ek Very Happy New Year
Yahi Dua Hai Dil Ki Gehraiyon Se
*****New Year 2018 Shayari for Lover*****
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.
Naye Saal Ke Sare Sapne Pure Ho Aapke
Jo Tu Chahe Vo Tera Ho
Har Din Khubsoorat Aur Raatein Roshan Hon
Kamyaabi Chumti Rahe Tere Kadam Hamesha Yaar
Naya Saal Mubarak Ho Tujhe Mere Yaar.
TAGS – new year shayari in english, funny new year shayari in hindi, happy new year 2018 shayari hindi, happy new year 2018 shayari download, new year shayari 2018 in hindi, happy new year shayari hindi 2018, happy new year shayari download, happy new year funny shayari, happy new year hindi shayari 2018